दिनेश शर्मा, सागर। कन्या महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। आज शनिवार को उन्होंने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और परिणाम की सुधारने की मांग करने लगीं। आंदोलन की वजह से राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ गया। हालांकि विधायक ने इस मामले में आश्वासन दिया और जांच करने की बात कही है जिसके बाद मामला शांत हो गया। 

सियासी वार पहुंचा अदालत के द्वार: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस नेता को भेजा लीगल नोटिस, इस मामले में बताया था दोषी 

बता दें कि चार माह के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था, जिसमें कई छात्राओं को पूरक, तो कुछ को फेल कर दिया गया है। वहीं परीक्षा देने के बाद भी कई छात्राओं को अनुपस्थित दर्शाया गया है। इसी गड़बड़ी को लेकर बीना के कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बीना-मालथौन सड़क पर चक्काजाम लगाया। 

सड़क हादसे में चार मौत के बाद आक्रोश: परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत   

 छात्राओं का कहना है कि उनका साल खराब हो गया है। गुरुवार को छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद आज छात्राओं ने चक्का जाम प्रदर्शन किया था। इसकी कार्रवाई  मीना विधायक ने छात्राओं से बात की जिसके बाद उन्हें समस्या हल होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समस्या हल न होने पर कॉलेज पर तालाबंदी की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus