हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में छात्रों के प्रदर्शन से बौखलाई कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा छात्रों को लोहे की रॉड से पीटने का मामला सामने आया है। छात्र प्रिंसिपल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और दरवाजे पर ताला जड़ दिया। इस हरकत से परेशान प्रिंसिपल ने छात्रों पर लोहे की रॉड तान दी और पीटने लगी। हालांकि अन्य प्रोफेसर्स ने उन्हें रोक दिया और उनके हाथ से रॉड छीन ली।

मामले की जानकारी लगते ही मंडलेश्वर एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटनाक्रम 2 घंटे तक चला। थाना प्रभारी के समझाने के बाद भी छात्र नहीं मानें और नारेबाजी करते रहे। कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करेगा। एबीवीपी तहसील अध्यक्ष रौनक सोनी का कहना है कॉलेज बिल्डिंग जर्जर और हॉस्टल 5 साल से बंद है। प्रिंसिपल ने अपने बेटे को हॉस्टल अधीक्षक बनाकर रखा है। 2023 में खरीदे 35 लाख का सामान सड़ रहा है और समान मात्रा 5 लाख का है। इधर छात्रों के प्रदर्शन को देखते ही प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा हटा दिया गया।

भारत जोड़ो न्याय यात्राः राहुल गांधी की खाट पंचायत में विधायक आरिफ मसूद को नो एंट्री, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H