जशपुर: जशपुर जिले के एक प्राथमिक शाला के स्कूली बच्चों और पालकों ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया है. स्कूल की कक्षा में बच्चों की जगह बच्चों के पालक बैठ गए हैं. मामला जशपुर जिले के टिकलीपारा प्राथमिक शाला का है.
तस्वीर में दिख रहा यह भवन टिकलीपारा स्कूल का है . यहां बच्चों के पालक बैठ गए. यहां वर्षों से पदस्थ शिक्षक विमल टोप्पो के किसी दूसरे स्कूल में स्थानांतरण किये जाने के विरोध में इस गांव के पालकों ने विरोधस्वरूप आज से स्कूल भेजना बन्द कर दिया है और आज सांकेतिक रूप से ये पालक क्लास में ही धरने की शक्ल में बैठ गए.
इनका कहना है कि विमल टोप्पो बहुत ही योग्य शिक्षक हैं उन्हें हटाकर किसी महेंद्र चौहान नाम के शिक्षक को पदस्थ कर दिया है. जो ग्रामीणों की मंशा के विपरीत है. पालक बद्री आपट ने बताया कि तात्कालिक तौर पर पदस्थ किया गये. शिक्षक का गांव के कुछ सभ्रांत लोगो से विबाद चल रहा है और उन लोगो के भय के चलते वह स्कूल में नियमित समय नही दे पाता जिसके चलते उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
स्कूल की प्रधानपाठिका सुनीता टोप्पो ने बताया कि विद्यालय में कूल 26 छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या है और आज एक भी बच्चे स्कूल नही आये बल्कि सुबह से स्कूल में पालकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
इस मामले में खास बात यह है कि विभाग के किसी भी अधिकारी को मामले की जानकारी नही है. जिला शिक्षाधिकारी एन कुजूर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में न तो किसी अधिकारी ने बताया न ही किसी जनप्रतिनिधि ने. उन्हें इस बात की जानकारी अभी हुई है. उन्होंने मामले को गम्भीर बताते हुए मामले की जांच करवाने की बात कही है.