बांदा. जल को बचाने और संरक्षित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बांदा अनुराग पटेल और जल योद्धा उमा शंकर पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को हजारों छात्र-छात्राओं ने केन नदी से जल यात्रा निकाली. इस यात्रा में जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं दूसरी तरफ जनपद के 1725 जूनियर और प्राथमिक स्कूलों के साथ 200 इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को अशोक लाट तिराहे से केन नदी तक विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं की जल यात्रा रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में बच्चों के साथ जिला अधिकारी और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी पैदल चलकर केन नदी तक गए. इस जल यात्रा का उद्देश जल बचाने और जल को संरक्षित करना है.

जल बचाओ कल बचाओ

यह जल यात्रा रैली अशोक लाट तिराहे से संकट मोचन मंदिर, जेल रोड चौराहा होते हुए केन नदी तक आयोजित की गई. रैली में शामिल लोगों के हाथों में जल संरक्षण और जल संरक्षण के लिए लिखे गए संदेश वाली तख्तियां थी. जिनमें लिखा था जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाओ कल बचाओ, पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा है. इन स्लोगनों के जरिए लोगों को जल संचयन के लिए प्रेरित किया गया.

इसे भी पढ़ें :