अमृतांशी जोशी,शब्बीर अहमद भोपाल। मध्यप्रदेश में कल एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में दो जिले में छापेमार कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहर से गिरफ्तार आरोपियों का कोर्ट में पेश करने के पहले आज मेडिकल परीक्षण कराया गया।

पीएफआई रेड मामले में NIA ने हिरासत में लिए चार आरोपियों का मेडिकल कराया है। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में चार आरोपियों की मेडिकल चेक-अप कराया गया। PFI के चारों सदस्यों को 11 बजे के बाद NIA की विशेष कोर्ट में पेश कर सकती है। पकड़े गए आरोपियों में तीन इंदौर और एक उज्जैन से शामिल है।

बता दें कि इंदौर से संगठन का राज्य सरगना अब्दुल करीम, मोहमद खालिद,जावेद और उज्जैन से मोहम्मद जमील गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि आतंकी संगठन सूफा से जुड़े 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी। जयपुर कोर्ट में NIA ने चार्जशीट दाखिल की है। 11 आरोपियों में से मुख्य आरोपी इमरान समेत 10 आरोपी मध्यप्रदेश के रहवासी है।

NIA की जांच में कई बड़े अहम खुलासे हुए है। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से सभी आरोपी प्रभावित थे। मुख्य साजिशकर्ता इमरान मीटिंग और ट्रेनिंग करवाता था। 30 अप्रैल 2022 में 11 आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री जप्त हुई थी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए थे। मुख्य साजिशकर्ता इमरान समेत 10 आरोपी मध्यप्रदेश के रतलाम के रहवासी बताए जाते हैं।

40 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी जब्तः गोदाम में स्टोर करके रखी गई थी 270 किलो लड़की, गिरफ्तार दो आरोपियों में एक राजस्थान का

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus