रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. जिले में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है. जिससे स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राएं बेहद परेशान है. सोमवार को छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. और बाहर धरना देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मामला जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम अरसिया का है. यहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शिक्षक की कमी के चलते पढ़ाई बंद कर दिया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में केवल तीन शिक्षकों की नियुक्त की गई है. जिसमें से एक शिक्षक अक्सर नदारद रहते हैं.

छात्रों की इस आंदोलन की खबर सक्ती एसडीएम को दी गई. खबर पाकर एसडीएम ने तत्काल स्कूल में एक शिक्षक की नियुक्ति की. जिसके बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया.