बिलासपुर. बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गये छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. इन छात्रों ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी का घेराव करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन कि खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया.

इस दौरान परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे गये छात्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव इंदु अनंत से मिलकर इस इस पूरे मामले पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन कुलसचिव ने इन छात्रों से मिलने से इंकार कर ​दिया. जिससे ये छात्र आक्रोशित हो गये और जबरदस्ती कुलसचिव से मिलने की जिद्द करने लगे. इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई और फिर ये नाराज छात्र यूनिवर्सिटी के सामने ही धरने बैठ गये.