शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम में पदस्थ सब इंजीनियर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामला शाहपुरा थाना इलाके का है.

बेटी देखती रही और मां का कत्ल हो गया: पति ने मासूम की आंखों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, यह थी हत्या की वजह

नगर निगम के सब इंजीनियर आकाश तिवारी का फांसी लटकता शव मिला है. आकाश निगम की सीवेज शाखा में कार्यरत था. आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था. जिसके बाद शाहपुरा स्थित रुद्राक्ष पार्क बावडिया में घर पर उसने फांसी लगा ली.

गले में अटकी सांस: युवक के गले में फंसा नींबू, 1 घंटे की मशक्कत के बाद बिना सर्जरी के डॉक्टरों ने निकाला बाहर, देखें VIDEO

बताया ये भी जा रहा है कि आकाश तिवारी ने माता पिता की मौत के बाद कुछ दिन पहले बिल्डर से पुश्तैनी मकान का सौदा किया था. उसका ग्राम नरेला रतनपुर में 5 एकड़ जमीन पर पुश्तैनी मकान है.

क्या MP में पत्रकार सुरक्षित नहीं ? सीधी के बाद इस जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, शराब माफिया ने जर्नलिस्ट को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, फिर थाने के सामने छोड़ गए, कैमरे में सब कुछ कैद

शाहपुरा पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था. सब इंजीनियर का शव फांसी पर लटकता मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus