अनमोल मिश्रा, सतना। सतना पुलिस की रेडियो शाखा के कार्यालय को मयखाना बनाना शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसपी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो विजय कुमार खत्री ने सतना पुलिस की रेडियो शाखा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

निलंबित सब इंस्पेक्टर को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता के साथ रेडियो मुख्यालय जबलपुर अटैच कर दिया गया है। दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर सब इंस्पेक्टर राजेश पांडेय की एक फोटो वायरल हुई थी। तस्वीर में राजेश पांडेय हाफ पैंट-टीशर्ट और स्लीपर पहन कर ऑफिस में बैठे नजर आ रहे थे। उनके बाजू में एक स्टूल पर शराब से भरा एक गिलास भी रखा था, जबकि सामने की तरफ बैठे एक अन्य व्यक्ति के हाथ मे मोबाइल फोन था। जिसकी स्क्रीन पर कोई अश्लील चित्र भी नजर आ रहा था।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: 3 की मौत, दो घायल, मृतकों में तीन साल मासूम भी शामिल

अनुशासन के विपरीत पाया गया आचरण

तस्वीर वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को इस पर एसपी रेडियो रीवा ने प्रतिवेदन भेजा। एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर एवं सतना पुलिस की रेडियो शाखा के प्रभारी राजेश पांडेय के इस कृत्य को अनुशासन के विपरीत आचरण और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दे दिया।

RTO विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: कई वाहनों के फिटनेस निरस्त, हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन

कांग्रेस ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सरकार पर निशाना साधा है। एमी कांग्रेस ने लिखा ‘पुलिस का दफ्तर बना शराब पीने का अड्डा, सतना पुलिस रेडियो के प्रभारी राजेश ने मप्र पुलिस के डायल-100 ऑफिस में शराब पी। मोहन यादव जी, ये हो रहा है आपकी सरकार में’। हालांकि, मामला संज्ञान में आते ही आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H