बंगाल के हालात को देखते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी बंगाल आएं. बंगाल को सीएम योगी की जरूरत है. यूपी की तरह बंगाल को ठीक करने की जरूरत है.

बुधवार को कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज मुर्शिदाबाद का मुद्दा सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रह गया है. बल्कि, यह मुद्दा देश का मुद्दा बन गया है. योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रमों में बंगाल हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 से पहले दंगे होते थे. दंगाइयों का इलाज डंडा ही है. बंगाल जल रहा है और वहां की सीएम चुप बैठी हुई हैं. ममता के संरक्षण में वहां दंगाइयों को दंगा करने की छूट मिली हुई है. इसके पीछे टीएमसी की सरकार जिम्मेदार है. टीएमसी के लोग दंगे का नेतृत्व कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘योगी सबसे बड़े भोगी…,’ वक्फ कानून पर बंगाल में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने इमामों के साथ की बैठक, कांग्रेस को लेकर भी कर दिया बड़ा दावा
बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन- ओपी राजभर
इधर वाराणसी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी बंगाल के हालात को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. राजभर ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर कोर्ट जाए, अगर सही होंगे तो न्याय मिलेगा नहीं तो सजा मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें