रायपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने उद्यानिकी विभाग में कृषि उपकरणों की खरीदी में हुए घोटाले से संबंधित समाचार को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को जांच समिति गठित कर मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने सभी पहलुओं की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

कृषि उपकरण खरीदी में घोटाले का मामला एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाश में आया है. जिसमें किसानों को निंदाई गुड़ाई के लिए पावर वीडर उपकरण 1.26 लाख रूपए में बेचे गए जबकि चाइना मेड ऐसी मशीनें 50 हजार रुपये में मिल रही हैं. इस पावर वीडर की दर राज्य बीज निगम द्वारा तय की गई थी. वर्ष 2020-21, 21-22 और 2022-23 में तीन अलग-अलग केन्द्रीय योजनाओं के तहत 4 हजार 500 से अधिक पावर रीडर किसानों के वितरित किए गए है. इनमें 73 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है, किसानों को वितरित किए गए पावर रीडर को केंद्र सरकार की टेस्टिंग एजेंसी की जांच में इन्हें अमानक पाया गया है.