बालेश्वर। आज भारत ने कामयाबी की एक और उड़ान भरी. दरअसल आज ओडिशा के बालेश्वर में स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. ये मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिरा सकती है.
2017 में किया गया ये तीसरा परीक्षण है, जब सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल को टेस्ट किया गया है. ये सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बना सकता है और उसे तबाह कर सकता है.
इस परीक्षण के बाद मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने वाला भारत चौथा देश बन गया है. रक्षा सूत्रों ने इसे देश के लिए बड़ी कामयाबी बताया. इससे पहले 11 फरवरी और 1 मार्च 2017 को दो परीक्षण किए जा चुके हैं. ये बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं.