संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले एक शराबी शिक्षक की रोज-रोज नशे में स्कूल पहुंचने और बच्चों की नहीं पढ़ाने से परेशान ग्रामीणों ने उसे कमरे में बंद कर वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है।
मामला विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भियाखेडी का है। ग्राम पंचायत भियाखेडी के बच्चों का भविष्य सुधारने वाले शिक्षक की वर्तमान स्थिति को देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। वायरल वीडियो में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के प्राभारी शिक्षक प्रकाश सिंह अहिरवार रोज-रोज नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं। गांव के बच्चों का भविष्य का क्या होगा, वीडियो में शिक्षक के कारनामे को देख कर समझ सकते है।
बताया जाता है कि यह इनका एक दिन का काम नहीं बल्कि प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आने का क्रम जारी है। जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा से बात की तो उनका कहना है कि क्षेत्र के बीआरसी और संकुल प्राचार्य द्वारा जांच करवाई गई है, घटना सही है। शिक्षक प्रकाश सिंह अहिरवार का मेडिकल चेकअप भी कराने का प्रयास किया गया परंतु वह भाग गया था। प्रतिवेदन आने के पश्चात तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Read More : सोने और चांदी के रथ पर सवार हुए भगवान, पहुंचे दरबार, पंच कल्याणक पूर्ण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक