मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट में निधन हो गया है. बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबे वक्त से दिलीप कुमार सांस संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बीमार चल रहे थे.
पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने दिग्गज अभिनेता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था, “भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले अपने प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं. हम भगवान से हैं और हम उनकी ओर लौटते हैं.”
Dilip Sa’ab, we will continue staying true to our ‘karma’ and invest all our ‘shakti’ to keep the ‘mashaal’ of ‘kanoon’ shining bright. #ShehzadaOfBollywood#RIPDilipKumar pic.twitter.com/nVxrKvwE4H
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 7, 2021
बता दें कि 98 वर्षीय अभिनेता को 30 जून को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही उनके शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस से बाहर लाया गया, मुंबई पुलिस ने एक मानव श्रृंखला बनाई और एम्बुलेंस के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास तक सुरक्षित यात्रा करने के लिए एक रास्ता बनाया.
View this post on Instagram
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
दिलीप कुमार के प्रशंसक अस्पताल के बाहर जमा हो गए, जहां ‘ट्रेजडी किंग’ को भर्ती कराया गया था. मुंबई के सांताक्रूज में जुहू कब्रस्तान में आज शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता के शोक व्यक्त करने वाले प्रशंसकों की बाढ़ आ गई है.
इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा “दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना. RIP.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक