चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की. इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने छोटेपुर को बटाला से चुनाव लड़ाने का एलान किया है. SAD का दामन थामने के बाद छोटेपुर ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रही है.

पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी के भाई लड़ेंगे चुनाव, सीनियर मेडिकल अफसर के पद से इस्तीफा दिया

 

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर आज 9 दिसंबर को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए. आगामी विधानसभा चुनाव में वह पार्टी के टिकट पर बटाला सीट से चुनाव लड़ेंगे. छोटेपुर ‘आप’ की पंजाब इकाई के संयोजक थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने अगस्त 2016 में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें पद से हटा दिया था. उन पर 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले टिकट पाने के इच्छुक एक व्यक्ति से पैसे लेने का आरोप लगाया गया, जिन्हें छोटेपुर ने गलत बताया.

Army Helicopter Crash: मृतकों में पंजाब के नायक गुरसेवक सिंह शामिल, CM चरणजीत चन्नी ने जताया दुख

 

सुचा सिंह छोटेपुर को अकाली दल में ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं. बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया, लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया.