रमेश सिन्हा, पिथौरा(महासमुन्द). पिथौरा थाना क्षेत्र के गढबेडा प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल में 9 बच्चे अचानक बेहोश हो गए. इनमें से 4 बच्चों की तबियत ज्यादा खराब गई है. जिन्हें पिथौरा के एक शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. बाकी 5 बच्चों की स्कूल में ही प्राथमिक उपचार के बाद हालत समान्य हो गई है. स्कूल में बच्चों के बेहोश होने से स्कूल प्रबंधन में हडकंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक उमश भरी गर्मी के कारण बेहोश होना बताया जा रहा है. अचानक एक साथ इतने बच्चों की तबियत बिगड़ने ने स्कूल में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है. एम्बुलेंस की मदद से तत्काल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिथौरा के सरकारी अस्पताल मे भर्ती बच्चों की तबियत में भी सुधार होने की बात सामने आ रही है.

जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी है उनमें किरण, मुकेश्वरी, साधना,  प्रीति, रोशनी समेत अन्य कई बच्चे शामिल है. इन बच्चों के बेहोशी के वजह उमस भरी गर्मी को बताया जा रहा है. बता दें कि सालभर पहले भी गढबेडा स्कूल के बच्चे बेहोश हुए थे.

बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दल विकासखंड के सभी विद्यालय व आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराया जाता था. जिस से स्वास्थ्य लाभ बच्चों को मिलता रहता था. लेकिन संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ के हड़ताल में चिरायु दल के भी शामिल होने से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रभावित हो गया है. विगत कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों की अधिक संख्या में भीड़ देखी जा रही है. चिरायु दल के हड़ताल में जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.