शशिकांत डिकसेना, कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा स्थित एसईसीएल की एक खदान के अंतर्गत आने वाले इलाके में जमीन के धसकने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में एसईसीएल के खिलाफ काफी रोष है।

मामला कटघोरा के एसईसीएल सिंघाली खदान एरिया का है। यहां जमीन धसकने की खबर मिलने के बाद पर ग्रामीणों का हुजूम मौके पर जमा हो गया और विधायक पुरषोत्तम कंवर को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने सिंघाली खदान के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को मौके पर तलब किया।

जानकारी लगते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ ही बांकीमोंगरा थाना प्रभारी सुमन्त सोनवानी पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए इलाके को सील कर दिया गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना गुस्सा मौके पर पहुंचे एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के ऊपर निकालते हुए उनका घेराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का मुक्की की लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर उन्हें शांत किया। सभी ने जमीन धसकने वाले इलाके का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि सिंघाली एसईसीएल इलाके में गौचारण क्षेत्र की करीबस 9 वर्गमीटर का हिस्सा जमींदोज हो गया।

जमीन धसने की थी पहले से आशंका

इस पूरे मामले में एक दिलचस्प और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एसईसीएल के एक कर्मी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया है कि एसईसीएल के अफसरों को इस घटना का पूर्वाभास था। तीन दिन पहले एसईसीएल ने घटनास्थल का सर्वे कराया था। सर्वे के दौरान कर्मचारियों ने इस बात की आशंका जताई थी कि आने वाले दिनों में कभी भी लैंडफॉल हो सकता है। जिस जगह पर लैंडफॉल की घटना हुई है वहां से करीब 50 मीटर दूर इस फॉल का पॉइंट बताया जा रहा है। हालांकि उस जगह से 50 मीटर दूर जमीन क्यों धंसी इस बात ने एसईसीएल के माथे पर भी चिंता की लकीरे खींच दी है। कर्मी ने बताया कि सर्वे के बाद एसईसीएल को उन्होंने इसकी रिपोर्ट सौंप दी थी, बावजूद अफसरों ने उदासीन रवैया अपनाते हुए इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और आज यह घटना सामने आ गई। कर्मचारी ने बताया कि एसईसीएल अब उस पूरे इलाके को सील करने की कोशिश में है।

फिर धंस सकती है जमीन

कर्मचारी बता रहे है कि इलाके में जमीन धंसने की आशंका अभी भी बनी हुई है। यह पूरा इलाका सिंघाली भूमिगत खदान के तहत आता है। कर्मचारियों को कहना है कि है सब एरिया मैनेजर और विधायक के बीच वार्ता हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से बड़े पैमाने पर पुलिस बल लगाया गया है।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ar4CHXnh6Z4[/embedyt]