शुभम नांदेकर, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के सौसर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां के ग्राम सावली में अचानक अधेड़ उम्र की महिला लगभग 70 फिट गहरे कुएं में कूद (woman jumped into the well) गई। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घंटो चले रेस्क्यू के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार सौसर (Sausar) के ग्राम सावली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ उम्र की महिला ने अचानक लगभग 70 फिट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। महिला के कुएं में कूदने के बाद तरह-तरह की बाते होने लगी। महिला कुएं में कूदने के बाद कुएं में लगे मोटर पम्प के पाइप को पकड़े रही।

निगम ने फिर बनाया सर्वाधिक राजस्व वसूली का रिकार्ड: 18 हजार से अधिक लोगों ने जमा किया टैक्स, तीसरी बार 20 करोड़ से ज्यादा की वसूली

वहीं सूचना मिलते ही सौंसर पुलिस मौके पर पहुची। जहां पुलिस व ग्रामीणों की मदद से महिला का घंटों तक रेस्क्यू (Rescue) कर उसे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। महिला का नाम बिना बरमय्या बताया जा रहा है। जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जो मंडला के धौरगाव की रहने वाली है। महिला चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली में अपना इलाज करवाने आई है और किराए के मकान में रहती है। इस घटना के बाद पुलिस महिला के परिवार से संपर्क कर चुकी है।

Sex Racket: रशियन बताकर ग्राहकों को बेचता था उज्बेकिस्तान की लड़की, ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन युवती सहित 4 गिरफ्तार

बता दें कि जाम सावली में मानसिक रोगी और भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों का इलाज होता है। स्वास्थ्य लाभ मिलने से ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो मानसिक रोगियों पर इनके परिवार वाले के ध्यान नहीं देने की वजह से ऐसे लोग मंदिर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन भटकते नजर आते हैं, तो कई लोग हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus