Sudha Milk Price Increased: बिहार में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को झटका लगा है. बिहार में सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा डेयरी के दूध के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. नई कीमतें 22 मई, 2025 से लागू होंगी.
65 रुपये लीटर हुआ सुधा दूध
अब सुधा दूध के लिए 2 से 3 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त चुकाने होंगे. सुधा गोल्ड फुल क्रीम दूध की कीमत 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. सुधा काऊ मिल्क की कीमत भी 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि, सुधा घी, दही, लस्सी और पेड़ा जैसे उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दूध की कीमतों में क्यों हुई वृद्धि?
कॉम्फेड ने कीमत वृद्धि का कारण बढ़ती महंगाई, उत्पादन लागत, पशुचारा की कीमतों में इजाफा और वितरण खर्च में वृद्धि को बताया है. इन वजहों से दूध के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था. इससे पहले अमूल डेयरी ने भी 1 मई, 2025 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी. अमूल के स्टैंडर्ड, भैंस, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय के दूध की कीमतें बढ़ी थीं. उदाहरण के लिए, फुल क्रीम भैंस का दूध 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये प्रति लीटर हो गया था. यह फैसला मदर डेयरी की कीमत वृद्धि के बाद लिया गया था.
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट से लेकर बैंक मैनेजर तक बड़े पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें