अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात रविवार की देर रात कुंड पुल के पास हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान दिनारा निवासी कलेक्टर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, मृतक स्नातक का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

तीन गोलियां मारकर की गई हत्या

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुधीर यादव रात में किसी कार्य से निकला था। इसी दौरान कुंड पुल के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसके सीने में लगातार तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही युवक मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सील कर जांच शुरू कर दी

सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। साथ ही मृतक की बाइक भी जप्त कर ली गई है, जिसे घटनास्थल के थोड़ा आगे खड़ा पाया गया। घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पास से निशाना साधकर गोली चलाई है।

हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुधीर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। परिवार का कहना है कि वह पढ़ाई में व्यस्त रहता था और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहता था। ऐसे में उसकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस भी मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक किसी प्रकार के विवाद, लड़ाई-झगड़े या रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। इस कारण हत्या का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें हत्या से पहले मृतक की कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और उसके परिचितों से बातचीत की भी जांच की जाएगी।

शव को पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बिक्रमगंज संकेत कुमार और दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों तक पहुंचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और बरामद खोखों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। डीएसपी संकेत कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो हत्या से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में दहशत और आक्रोश

सुधीर यादव की मौत से दिनारा और आसपास के गांवों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस को गश्ती बढ़ाने की जरूरत है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले में जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।