भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. छोटी उम्र में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर की पुष्टि एक्टर के परिवार वालों ने किया है. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से पूरी इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है

राजनीति पार्टी से भी जुड़े थे सुदीप

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey) ने 15 जनवरी यानी बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली है. सुदीप पांडे (Sudip Pandey) एक्टिंग के साथ ही राजनीति पार्टी से भी जुड़े हुए थे. वो NCP पार्टी के मेंबर थे. वहीं वो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

इंजीनियरिंग छोड़ की फिल्म

बता दें कि सुदीप पांडे (Sudip Pandey) ने फिल्मों में काम करने के लिए नौकरी छोड़ दिया, और साल 2007 में आई फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्टर ने मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’ ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ और ‘हमार संगी बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

दोस्त ने किया खुलासा

सुदीप पांडे (Sudip Pandey) बिहार टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर भी थे. एक्टर के नाम कई सारे अवार्ड भी आए हैं. वहीं उनके एक दोस्त ने बताया है कि वो परेशान भी थे. कथित तौर पर सुदीप पांडे (Sudip Pandey) ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘विक्टर’. ये फिल्म फ्लॉप रही ऐसे में सुदीप का सारा पैसा डूब गया और वो कर्ज में आ गए थे.