बिलासपुर। सरकार ने अंतागढ़ सीडी कांड की सीबीआई जांच नहीं कराई और खुद फंसे तो मामला सीबीआई को सौप दिया.इसलिये भाजपा से नैतिकता की उम्मीद भी करना बेमानी होगी. यह कहना है छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी का. जोगी ने ये बातें अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान तब कही, जब उनसे सीडी कांड के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया.इस दौरान जोगी ने कहा कि वैसे तो यह बीजेपी का आंतरिक मामला है, लेकिन इसमें शासन प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है. साथ ही कुछ बड़े लोग भी इस मामले के सूत्रधार है.

इसके अलावा जब जोगी से पूछा गया कि क्या नैतिकता के नाते इस मामले में मंत्री राजेश मूणत को इस्तीफा दे देना चाहिए, तो उनका कहना था कि भाजपा से नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती. ये सत्ता लोलुप पार्टी है, सत्ता छोड़ने वाली पार्टी नहीं. बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी पार्टी में नैतिकता नहीं दिखी. कांग्रेस के 29 नेता मारे गए, 76 जवान शहीद हो गए, तब किसी ने इस्तीफा नहीं दिया तो अब कैसे देंगे.