नई दिल्ली। अबकी बार दिवाली बाद आपकी थाली में मिठास बढ़ेगी. गन्ना उत्पादक राज्यों यूपी और महाराष्ट्र में इस बार एक महीने पहले से चीनी मिलें चलनी शुरू हो चुकी है. गन्ने के रकबे में भी 11 फीसदी का इजाफा हुआ है. इससे बाजार में नई चीनी जल्द आएगी और दाम भी गिरेंगे.
थोक बाजार में चीनी का दाम बीते तीन साल के सबसे उच्चतम स्तर पर है. इस समय थोक में चीनी 36 से 40 रुपये किलो तक बिक रही है जबकि तीन साल पहले यह 26-27 रुपये किलो बिक रही थी. चीनी मिल मालिकों के संगठन इस्मा के अनुसार आगामी सीजन में चीनी उत्पादन 2.51 करोड़ टन होने के आसार हैं. केंद्र सरकार ने इस साल अप्रैल-मई में घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए 50 लाख टन चीनी के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी.
इस त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार और चीनी के आयात की अनुमति देने की योजना बना रही है. देश में चीनी की सालाना मांग 2.4 से 2.5 करोड़ टन है. इस समय घरेलू बाजार में बीते पेराई सत्र की ही 50 लाख टन से ज्यादा चीनी का स्टॉक है. इस बार गन्ने का रकबा 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. यहां इस साल चीनी उत्पादन पिछले साल के मुकाबले एक करोड़ टन ज्यादा रहने का अनुमान है.