नई दिल्ली। कांग्रेस चिंतन शिविर में प्रस्ताव बनाने के लिए बनाई गई 6 कमेटियों के संयोजकों की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर आज सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पद पर एक व्यक्ति और एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिए जाने का सुझाव दिया गया है. कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में आयोजित होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से ठीक पहले दस जनपथ पर कमेटी के संयोजकों की यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध, महिला प्रदर्शनकारियों को लिया गया हिरासत में
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही शाम 4:30 बजे प्रस्तावित सीडब्ल्यूसी बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी 10 जनपथ पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. बैठक में मुख्यतौर पर चिंतन शिविर की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट के साथ-साथ कुछ सुझाव भी साझा किए हैं. इन सुझावों के अनुसार कांग्रेस पार्टी में तमाम कमेटियों में 50 प्रतिशत स्थान एससी-एसटी और ओबीसी नेताओं को दिए जाने की मांग की गई है. वहीं पार्टी नेताओं ने एक व्यक्ति एक पद और एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिए जाने की भी वकालत की है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 50 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने बाजार पुनर्विकास योजना का हिस्सा बनने के पहले फेज के लिए किया आवेदन
कांग्रेस पर लगता रहा है परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप
कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है, ऐसे में कांग्रेस ने एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने और एक व्यक्ति को एक ही पद दिए जाने के फैसले को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू कर दी है. कांग्रेस 9 साल बाद राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है, जो 13, 14 और 15 मई को होगा. हार के बाद समीक्षा के साथ ही शिविर में कांग्रेस गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ ही अगले वर्ष होने वाले कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाएगी. हालंकि चिंतन शिविर की तैयारी को लेकर पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह कांग्रेस वॉर रूम में चिंतन शिविर की तैयारियों पर कई दौर की चर्चा हो चुकी है. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में भी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कृषि संबंधी विषय पर चर्च की गई थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लगा बलात्कार का आरोप, दिल्ली पुलिस ने मामला किया दर्ज
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक