नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर ने अब शाहीन बाग की ओर रुख कर लिया है. निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने जा रहा है. एमसीडी को अब पुलिस का भी साथ मिल गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी बीच इलाके में AAP नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच चुके हैं और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. दरअसल बीते कई दिनों से पुलिस का साथ नहीं मिल पाने के कारण एमसीडी बुलडोजर नहीं चला पा रही थी, लेकिन अब शाहीन बाग के एच ब्लॉक में बुलडोजर पहुंच गया है, साथ ही कुछ ट्रक भी पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: जिस पर कर रही थी पुलिस सबसे ज्यादा भरोसा, वही निकला मुख्य आरोपी, मामले में तबरेज खान समेत 3 और आरोपी गिरफ्तार

दुकानों के अवैध हिस्से पर निगम कर रहा कार्रवाई

हालांकि इस दौरान बुलडोजर पर चढ़कर कई लोगों ने विरोध जताया और निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की, लेकिन फिलहाल बुलडोजर अपनी कार्रवाई करने के लिए लगभग तैयार है. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया है और हिरासत में भी ले लिया है. बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में दुकानों के आगे का हिस्सा अवैध है, जिस पर निगम कार्रवाई कर रहा है. पुलिसकर्मियों ने जेसीबी बुलडोजर के सामने बैठे प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती हटाया. आंदोलनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें महिला सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया. जैसे ही विरोध कर रहे लोग जेसीबी बुलडोजर के ऊपर खड़े हुए, चालक ने उन्हें जमीन से ऊपर उठा दिया, ताकि उन्हें चढ़ने से रोका जा सके. दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद अन्य जगहों पर भी ये चलने लगा है. हालांकि इस पर सियासत भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: ‘एक पद एक व्यक्ति’, ‘एक परिवार एक टिकट’ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुझाव

महिला और पुरुष प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

लोगों ने आरोप लगाया कि केवल मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. शाहीन बाग की महिलाएं भी उस जगह पर पहुंच गईं, जहां बुलडोजर पहुंचा. बड़ी बुजुर्ग महिलाओं को देखकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. लोगों को हटाने के लिए पुलिसकर्मी आगे बढ़े थे, लेकिन महिलाओं को देख कार्रवाई फिर रुक गई. पैरा मिलिट्री फोर्स के महिला दस्ते को आगे किया गया और महिला और पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. इधर शाहीन बाग में चलने वाले बुलडोजर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि शाहीन बाग के पार्षद वाजिद खान लोगों को अभियान के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं. मेरा दिल्‍ली पुलिस से निवेदन है कि जितनी देर तक कार्रवाई चले, उतनी देर तक पार्षद वाजिद खान को पुलिस सुरक्षा में रखे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 50 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने बाजार पुनर्विकास योजना का हिस्सा बनने के पहले फेज के लिए किया आवेदन