CRIME NEWS : सुहैल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. प्रेमिका की बड़ी बहन ने सुहैल को शादी का झांसा देकर आमिर गार्डन में बुलाया था और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद धारदार हथियार से दो टुकड़े कर शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया था. पुलिस ने प्रेमिका दानिश्ता, बहन रुकसाना और रुकसाना के पहले पति फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दो अन्य आरोपी अमजद और नफीस की तलाश में जुटी है.

सुहैल के पिता फैजुल हसन ने बताया कि उनका बेटा सुहैल नोएडा स्थित प्लास्टिक कंपनी में काम करता था. सुहैल के पड़ोस में रहने वाली दानिश्ता से प्रेम संबंध थे. दानिश्ता की शादी तालिब से हो चुकी है. वह पति के साथ मेरठ के आमिर गार्डन में रह रही है. सुहैल और दानिश्ता चोरी छिपे बात करते थे. बीते गुरुवार दानिश्ता की बहन रुकसाना ने शादी कराने का झांसा देकर दानिश्ता के जरिए सुहैल को बुलवाया. उसके बाद चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया. रात को रुकसाना ने अपने पहले पति फिरोज और भाई अमजद और नफीस को बुलाया. उसके बाद फिरोज, नफीश, अमजद, दानिश्ता और रुकसाना ने मिलकर सुहैल की हत्या कर दी.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सुहैल हत्याकांड के लिए रुकसाना ने ही पूरी पटकथा रची थी. दानिश्ता के पति तालिब को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी रुकसाना की शादी पहले फिरोज से हुई थी. अनबन होने पर रुकसाना ने दूसरी शादी कर ली. दूसरा पति फिलहाल जेल में बंद है. उसके बाद रुकसाना और फिरोज फिर करीब आ गए. यही कारण है कि सुहैल हत्याकांड में फिरोज भी शामिल हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक