बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही फिल्म ‘किंग’ (King) में नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म से एक्टर का लुक वायरल हुआ था. वहीं, अब फिल्म से एक्टर की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, फिल्म ‘किंग’ में सुहाना खान (Suhana Khan) भी लीड रोल में नजर आएंगी.

किंग के सेट से सुहाना खान का फर्स्ट लुक वायरल
मीडिया के मुताबीक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज पोलैंड में हो रही ‘किंग’ (King) की शूटिंग के दौरान का है. फोटो में एक लड़की नजर आ रही है. पहली फोटो में जहां एक पुराने मैकडोनाल्ड्स स्टोर के सामने शूटिंग क्रू और पूरा ताम-झाम देखा जा सकता है, वहीं दूसरी फोटो में एक लड़की डेनिम्स और टीशर्ट में नजर आ रही है. लड़की ने बालों को बांधकर एक तरफ कर रखा है. फोटो को देखने के बाद फैंस का दावा कर रहे हैं कि यह लड़की सुहाना खान (Suhana Khan) है. हालांकि वायरल हो रही तस्वीर बहुत साफ नहीं है. यह बहुत दूर से ली गई है. इस फोटो पोस्ट करते हुए फैन पेज ने लिखा- किंग के सेट पर सुहाना खान.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
यहीं से लीक हुई थी शाहरुख की तस्वीर
फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं किया गया है कि फोटो में दिख रही लड़की सुहाना खान (Suhana Khan) ही हैं. लेकिन कुछ समय पहले ही उनको पोलैंड के वारसॉ में एक रेस्टोरेंट के सामने स्पॉट किया गया था. यहां शाहरुख खान ने वीकएंड पर अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. यहीं से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फोटो भी लीक हुई थीं और दावा किया गया था कि ‘किंग’ (King) में यही उनका लुक रहने वाला है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिल्म में ये एक्टर करेगा विलेन का रोल
बता दें कि फिल्म ‘किंग’ (King) का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है, हालांकि अभी रिलीज डेट सामने नहीं आया है. सुजॉय घोष की लिखी इस कहानी में ढेर सारा एक्शन रहने वाला है. IMDb पेज के मुताबिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) के अलावा स्टार कास्ट में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, जैकी श्रॉफ और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अभिषेक बच्चन फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक