दिल्ली. अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्वी अफ्गानिस्तान में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान नमाज़ियों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया. इस हमले में 20 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर हमला किया गया है. प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल राज़ मोहम्मद मानदोजई ने बताया कि गारदेज शहर में शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

गौरतलब है कि इससे पहले अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक क्रिकेट मैच के दौरान श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए तीन विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी और 43 अन्य घायल हो गए थे.