रिपोर्ट- रमेश सिन्हा, पिथौरा।  छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 1 महीने के भीतर 13 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पीछे कर्ज के बोझ से दबा होना ही प्रमुख वजह रहा है। पिथौरा से 15 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार के राजा देवरी थाना क्षेत्र के देवगांव में 1 किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक किसान का नाम दाउराम ठाकुर उम्र 45 वर्ष है। मृतक किसान की गांव में 10 एकड़ जमीन है लेकिन वो गांव के साहूकारों के पास गिरवी पड़ी है। किसान के नाम तीन साल पहले इंदिरा आवास के तहत मकान का आबंटन हुआ था लेकिन मकान बनाने के लिए मात्र एक ही किस्त राशि दी गई जिसकी वजह से मकान भी अधूरा बना है। मृतक के परिवार में दो लड़का और एक लड़की है।

बताया जा रहा है कि किसान कर्ज की वजह से बेहद परेशान रहता था। जिसकी वजह से उसकी माली हालत खराब थी। दो दिन पहले वह घर से काम पर जाने को निकला और फिर वापस नहीं लौटा। पतासाजी करने पर शुक्रवार को उसकी अपने ही खेत के मेड़ में लगे महुवे के पेड़ में फांसी पर झूलती उसकी लाश मिली।

मौके पर शाम को ही थाना प्रभारी, तहसीलदार और एसडीएम पहुंच गए थे। पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को नीचे उतारा गया। गांव से अस्पताल जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से शनिवार को गांव में डॉक्टर को बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।