Sukanya Samriddhi Yojana : पिछले कुछ समय से देश में छोटी बचत योजनाओं में निवेशकों की संख्या में भारी उछाल आया है. इसके पीछे की वजह है अच्छा रिटर्न और सुरक्षित निवेश. ऐसी ही एक छोटी बचत योजना है सुकन्या समृद्धि योजना, जो निवेशकों को खूब आकर्षित कर रही है. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की लड़कियों का खाता खोला जाता है. इसके अलावा इस योजना के तहत निवेश करने पर आयकर में छूट भी मिलती है.
ज्यादा ब्याज के साथ टैक्स में छूट (Sukanya Samriddhi Yojana)
दरअसल, छोटी बचत योजनाएं कम आय वाले लोगों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं. सरकार इन योजनाओं पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी देती है. इसे किसी भी बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है. फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 फीसदी (जुलाई-सितंबर तिमाही) की ब्याज दर मिल रही है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर तिमाही में इन योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन करती है. सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में आखिरी बार दिसंबर तिमाही में बदलाव किया गया था. उसके बाद से जुलाई-सितंबर तिमाही तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
SSY में कौन अपना खाता खोल सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ लड़कियों के खाते खोले जाते हैं और उनकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक परिवार से सिर्फ दो सुकन्या समृद्धि खाते खोलने की अनुमति है. लेकिन जुड़वाँ होने पर तीन खाते खोले जा सकते हैं. यह निवेश लाभार्थी के 21 साल का होने पर पूरा हो जाएगा या 18 साल के बाद शादी होने की स्थिति में पूरी तरह से मैच्योर हो जाएगा.
खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- SSY खाता खोलने का फॉर्म.
- लाभार्थी (बेटी) का जन्म प्रमाण पत्र.
- अभिभावक या माता-पिता का पता प्रमाण.
- अभिभावक या माता-पिता का पहचान प्रमाण.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा राशि के साथ किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करानी होगी. आपको बता दें कि इस योजना में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश की अनुमति है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक