चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल (शिअद ) एनडीए का हिस्सा बनेगा या नहीं, यह तस्वीर अगले दो-तीन दिनों में स्पष्ट हो जाएगी. पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है सुखबीर बादल फाइल फोटो कि मंगलवार को उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारे और बंदी सिंहों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

दोनों दलों में सहमति बनी तो 16 फरवरी तक भाजपा-शिअद के फिर से गठबंधन की घोषणा हो सकती है. भाजपा के लिए अच्छा समाचार यह है कि राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एनडीए का हिस्सा बनने की घोषणा कर दी है. इसके बाद अब भाजपा की नजर एनडीए के सबसे पुराने घटक दल शिअद पर है. किसान आंदोलन के मुद्दे पर दोनों वर्ष 2020 में अलग हो गए थे.

बताया जा रहा है कि भाजपा पंजाब में छह लोकसभा सीटों पर दावा ठोक रही है, जबकि शिअद सिर्फ चार सीटें देने को तैयार है. शिअद के साथ गठबंधन में रहते हुए भाजपा पंजाब की 13 में से बात बनी तो गठबंधन की हो सकती है घोषणा, सीट बंटवारे के अलावा बंदी सिंहों का भी मुद्दा है शिअद के सामने तीन लोकसभा सीटों अमृतसर, गुरदासपुर व होशियारपुर पर चुनाव लड़ती थी. इसके अतिरिक्त भाजपा पटियाला और लुधियाना के साथ ही आनंदपुर साहिब या फिरोजपुर में से एक सीट मांग रही है. पटियाला सीट पर पिछले पांच लोकसभा चुनावों में चार बार कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने जीत प्राप्त की है.