चंडीगढ़। आठ साल पुराने मानहानि के मामले में शनिवार को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल चंडीगढ़ जिला अदालत पहुंच रहे हैं। पिछले महीने अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। वारंट जारी होने के बाद भी वह अदालत में पेश नहीं हुए थे। इसलिए अदालत उनके खिलाफ सख्ती कर सकती थी। इसलिए उन्हें अदालत में आना पड़ा।
वर्ष 2017 में बादल के खिलाफ धार्मिक संगठन अखंड कीर्तनी जत्थे के प्रवक्ता राजिंदर पाल सिंह ने केस दायर किया था। हालांकि बादल ने इस मामले के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बावजूद वह 17 दिसंबर 2025 की तारीख पर अदालत में पेश नहीं हुए थे जिस कारण उनकी जमानत रद कर दी गई थी और उनके गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए थे।

बता दें कि चार जनवरी 2017 को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजिंदर पाल सिंह के घर आए थे। उनकी इस मुलाकात के बाद सुखबीर बादल ने मीडिया को जत्थे के खिलाफ विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने जत्थे को आतंकवादी संगठन का राजनीतिक चेहरा बताया था। जिस पर राजिंदर पाल सिंह ने बादल के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में मानहानि का केस दायर कर दिया था। राजिंदर सिंह का कहना था कि बादल के इस बयान के कारण उनके संगठन की छवि खराब हुई है।
- ‘अगर हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश हुई तो…’, महाराष्ट्र में AIMIM में टूट वाले सवाल पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कॉरपोरेटर्स को दे डाली सीधी चेतावनी
- गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, 21 जनवरी तक इन सड़कों पर पाबंदी
- Reliance Q3 Results: हर सेक्टर में दमदार प्रदर्शन, जियो ने फिर संभाली कमान
- चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर के उद्घाटन से पहले अधिवक्ताओं का हंगामा, कहा- हमें नजरअंदाज कर BJP नेताओं को आगे बैठाया
- ‘फूलसिंह बरैया जहां दिखे, वहां उसका मुंह काला कर जूतों की माला पहनाई जाए’: सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ऐलान


