Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेवसिंह गोगामेडी हत्याकांड़ के सभी आरोपी पकड़े गए हैं। सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद से उनके पैतृक आवास 9 डीपीएन में शुभ चिंतक श्रद्धांजलि देने लगातार पहुंच रहे हैं। सुखदेव सिंह की हत्या के बाद परिवार की सुरक्षा के लिए 4 कमांडो और 15 पुलिसकर्मी गोगामेड़ी आवास में तैनात कर दिए गए हैं।
वहीं भादरा आवास पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। इस बीच सुखदेव सिंह की पुत्री उर्वशी ने मीडिया से कहा कि ‘पुलिस द्वारा अब सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने का क्या औचित्य है? मेरे पिता ने अपनी जान को खतरा बता कई बार पुलिस सुरक्षा की मांग की लेकिन तब उनहे सुरक्षा नहीं दी गई।
उर्वशी ने कहा, ‘सभी को जानकारी थी कि उनकी जान को खतरा है। पंजाब पुलिस ने तो राजस्थान पुलिस को अलर्ट कर दिया था। अब सभी तरफ पुलिस है उसका क्या फायदा है? जिस इंसान की जान की रक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी वो तो चला गया।
उर्वशी ने परिवार की मुश्किल की घड़ी में साथ देने वाले सभी शुभ चिंतकों का भी आभार जताया है। कक्षा 8 की छात्रा उर्वशी का कहना है कि वो राजनीति में रुचि रखती हैं आगे जाकर वे राजनीति में करियर बनाना चाहती हैं। इसी के साथ ही उर्वशी
ने कहा कि ‘करणी सेना जैसे मेरे पिता चलाते आए थे वैसे ही करणी सैनिक सेना को आगे भी चलाएंगे। हम सब मिलकर करणी सेना को बढ़ाएंगे। उर्वशी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी माता जी करणी सेना की बाग डोर संभालेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: 10 नगर निगमों में BJP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, रायपुर से मीनल चौबे, जानिए अन्य निगमों के उम्मीदवार के नाम…
- ‘पंजाबी कभी सिर नहीं झुकाते,’ पंजाब में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, CM भगवंत मान बोले- सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए ताकि ट्रैक्टर खेतों…
- चाचा नहीं, ‘चंडाल’ है ये: 3 साल की बच्ची भतीजी को अपने साथ ले गया युवक, रेप कर हुआ फरार, फिर इस हाल में मिली मासूम
- OBC आरक्षण विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन का बड़ा बयान, कहा- जो सरकार नियमों का पालन नहीं करेगी, उसपर न्यायालय कर सकता है कठोर कार्रवाई…
- Rajasthan News: राजस्थान की तरक्की हमारी एकता में है, वसुंधरा राजे ने गणतंत्र दिवस पर दिया संदेश