Sukhwinder Singh Murder: बरनाला. पंजाब के बरनाला जिले के सेहना गांव से बड़ी खबर सामने आई है. वहां शनिवार को पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान जिंदर सिंह के रूप में हुई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी को हत्या का कारण माना जा रहा है.
Also Read This: IAS राजेश प्रसाद चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव नियुक्त

पुलिस ने बताया कि सुखविंदर सिंह सेहना गांव के बस स्टैंड के पास एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर बैठे थे, तभी जिंदर सिंह ने उन पर गोली चला दी.
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी जिंदर सिंह और सुखविंदर एक-दूसरे को जानते थे. जिंदर सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने सुखविंदर के साथ किसी आर्थिक विवाद का जिक्र किया था.
Sukhwinder Singh Murder. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस पहलू की पुष्टि की जाएगी. पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
Also Read This: पंजाब : एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति, पौंग डैम के फ्लड गेट खोले गए, ब्यास नदी में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें