रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा के किस्टाराम-पेलोदी में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के शवों को राजधानी रायपुर लाया गया है. मेकाहारा अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें माना बटालियन कैंप ले जाया जायेगा. जहां बुधवार की सुबह केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद इन शहीदो के शव को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जायेगा.
जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर भी रायपुर पहुंच रहे. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर 14 मार्च को सवेरे 5.45 बजे माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर पहुंचेगें.जहां वे सुकमा में हुए नक्सल हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अहीर मंगलवार को नई दिल्ली से भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 11.40 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं. इसके बाद बुधवार की सुबह 14 मार्च को 5.45 बजे माना पहुंचेंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सवेरे 9 बजे भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगें.
गौरतलब है कि नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में 9 जवान जवान शाहिद हो गए, जबकि 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 8 जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. और एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. सभी शहीद जवानों को पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
शहीदों की सूची इस प्रकार है…
एएसआई – आरकेएस तोमर, मुरैना, मध्य प्रदेश
हेड कांस्टेबल – लक्ष्मण, अलवर, राजस्थान
कांस्टेबल ः अजय कुमार यादव, सिकंदरापुर, जमालपुर, मुंगेर, बिहार
कांस्टेबल- मनोरंजन लिंका, पुरी, उड़ीसा
कांस्टेबल- जितेंद्र सिंह, भिंड, मध्य प्रदेश
कांस्टेबल- शोभित शर्मा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
कांस्टेबल- मनोज सिंह, बलिया, उत्तर प्रदेश
कांस्टेबल- धर्मेंद्र यादव, मोहम्दाबाद, उत्तर प्रदेश
कांस्टेबल – चंद्रा एचएस, हसन, कर्नाटक
दो घायल जवान
मदन कुमार
राजेश कुमार