शिव यादव, सुकमा. माओवादियों के नेस्तनाबूद के लिए सुकमा पुलिस शनिवार को नक्सलियों के हार्डकोर क्षेत्र में स्थायी कैंप लगा दिया है. नक्सल विरोधी ताकतों से निपटनें केएक रणनीतिक पहल के तहत, भेज्जी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम एलाड़मड़गु में स्थायी कैम्प खोला गया है. एलाड़मड़गु भेज्जी थाने से लगभग 5 km की दूरी पर स्थित है. इस कैम्प के माध्यम से नक्सलियों को सुकमा पुलिस द्वारा खुली चुनौती दी गयी है. क्योंकि एलाड़मड़गु गांव भेज्जी से चिंतागुफा मार्ग पर स्थित है. जिसमे बीराभट्टी, कोलिईगुड़ा, डब्बाकोन्टा, करीगुंडम जैसे गांव स्थित है, जो नक्सलगढ़ के रूप में जाने जाते है.
नक्सली विकास कार्यों में बन रहे है बाधा
क्षेत्र में सड़क सहित कई अन्य विकास कार्यों के लिए माओवादी संगठन के सदस्य रोढ़ा अटका चुके है. सड़क निर्माण कार्य में नक्सली हमला करने के साथ मशीनरी सामग्री को नष्ट कर चुके है. साथ ही इन माओवादियों के द्वारा पुलिस पर हमला करते हुए दो डीआरजी के जवान सहित एक आम नागरिक की हत्या किया था. जिसके बाद से विकास कार्य क्षेत्र का रुका हुआ था. गौरतलब है कि एलाड़मड़गु कैम्प खोलना नक्सलवाद के लिए सीधे तौर पर एक चुनौती होगी. एसडीओपी विवेक शुक्ला ने बताया कियह क्षेत्र नक्सलियो का सबसे हार्डकोर क्षेत्र है. जहां नक्सलियो की हुकूमत चलती है. वहां कैम्प खुलने से यकीनन नक्सलियों के लिए घातक साबित होगा.