
सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में सुलेशन गैंग ने नशा के लिए पैसा छीनने के दौरान एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई, घटना मधुबन थाना क्षेत्र के ब्लॉक कार्यालय के पास की है. मृतक युवक कि पहचान थाना क्षेत्र के टीकम गांव के जगदीश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोनू के पिता का सैलून का दुकान डाक बंगला चौक पे हैं.
रास्ते में हुई मौत
बीती रात करीब साढ़े 8 बजे पिता की दुकान से घर साइकिल से लौट रहा था, इसी बीच ब्लॉक गेट के पास 3-4 किशोर ने इसे घेर लिया और पैसा मांगने लगे, जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो इस पर चाक़ू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के लोग जमा हुए, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए. आनन फानन में घायल को इलाज के लिए मधुबन CHC ले जाया गया, जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मुजफ्फपुर ले जाने के दौरान काटी के पास उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कुछ नाबालिग ब्लॉक के पास खड़ा होकर सुलेशन सूंघने का काम करते हैं और बच्चों को डरा धमकाकर उनसे पैसा लूटने का काम करते है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
नहीं देने पर मारपीट भी करते है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों के साथ इन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इसकी शिकायत पुलिस के समक्ष पूर्व में नहीं की गई थी. मृतक दुकान पर पिता का हाथ बटाता था. वहीं, मृतक सोनू की मां ललिता देवी ने बताया कि वह सरकारी स्कूल में भी पढ़ता था और पढ़ाई के बाद दुकान पर जाकर अपने पिता का हाथ बटाता था. हमें क्या पता थी कि वह उधर से लौटेगा और उसकी हत्या इन लोगों द्वारा कर दिया जाएगा. मधुबन थानाध्यक्ष संजीव ने बताया कि चाकू मारकर एक किशोर की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोपी कि पहचान हों गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अनियंत्रित कार ने भीड़ को रौंदा, बच्ची सहित 3 महिला की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें