Sultanpur Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट भाजपा, सपा और बसपा की कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. भाजपा ने मौजूदा सांसद मेनका गांधी को मैदान पर उतारा है. सपा ने राम भुआल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने उदय राज वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

मेनका गांधी इस बार संसद में अपने नौवें कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में हैं. यह चुनाव उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके लिए यह अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की लड़ाई है. मेनका गांधी निवर्तमान लोकसभा की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली सांसद हैं. पर, बेटे वरुण गांधी को टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा में हाशिए पर धकेल दी गईं मेनका गांधी को अपनी राजनीतिक विरासत को बनाए रखने के लिए सुल्तानपुर से जीतना होगा. 2019 के आम चुनाव में में सुल्तानपुर से सपा-बसपा गठबंधन द्वारा मैदान में उतारे गए स्थानीय नेता चंद्र भद्र सिंह के खिलाफ लगभग 14,000 वोटों के मामूली अंतर से जीत मिली थी.

क्या कहते हैं सुल्तानपुर के जातीय समीकरण?

अब सुल्तानपुर की जातीय समीकरण को समझ लेते हैं. इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 34 हजार 355 है. इसमें 80 फीसदी हिंदू और 20 फीसदी के आसपास मुस्लिम वोटर हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा करीब 22 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. इसके अलावा ठाकुर, ब्राह्मण के साथ-साथ ओबीसी की बड़ी आबादी भी इस क्षेत्र में निवास करती है. चंद्र भद्र सिंह को लेकर कहा जाता है कि अनुसूचित और ओबीसी वोटरों के बीच में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव की जनसभा में फिर मची भगदड़, जमकर चले ईंट-पत्थर, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

इसलिए 25 मई को वोटिंग से ठीक पहले चंद्र भद्र सिंह का सपा में शामिल होना बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है. बीएसपी की ओर से उदय राज वर्मान के मैदान में उतरने के बाद से सीट पर पहले से ही त्रिकोणीय मुकाबला है. अब चंद्र भद्र सिंह सपा में शामिल होकर कहीं न कहीं मेनका गांधी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. सपा के पास प्लस प्वाइंट ये भी है कि वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक