कुमार इंदर, जबलपुर। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ सागर में हुई घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है। गेस्ट हाउस से राज्यसभा सांसद का सामान फेंके जाने और रूम खाली कराने को लेकर कांग्रेस ने इसे दलितों का अपमान बताया है। वहीं इस मामले पर सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेसी इस पर सियासत ना करें। सुमित्रा वाल्मीकि ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को इतनी दलितों की चिंता है तो फिर वह क्यों नहीं दलित को राज्यसभा भेज देती।

सुमित्रा बाल्मीकि ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि उनको इतना दलित प्रेम जाग रहा है तो वह क्यों दो-दो बार सांसद बने, अपनी जगह किसी दलित को राज्यसभा सांसद बनवा देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, लिहाजा वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जिसने बाबू जगजीवन राम का कांग्रेस कार्यालय से सामान फिकवा दिया था। इस बारे में उनकी पार्टी संगठन से बात हो चुकी है और मामले को लेकर कार्रवाई भी हो गई है। यह मानवीय चूक है। इस तरह से छोटे कर्मचारी पर कार्रवाई करने के फेवर में वो कतई नहीं है।

मामले में एसडीएम को नोटिस

मामला तूल पकड़ने के बाद सागर एसडीएम को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। साथ ही गेस्ट हाउस से सामान निकालने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। शोकाज नोटिस में एसडीएम से पूछा गया है कि आखिर राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का सामान किसके आदेश पर बाहर निकाला गया था। नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि क्या जिला सत्कार अधिकारी की ये जिम्मेदारी नहीं बनती है कि राज्यसभा सांसद के प्रोटोकाल का ध्यान रखें।

ये है पूरा मामला

दरअसल, निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सुमित्रा वाल्मीकि कई जिलों के दौरे पर थीं। 3 तारीख को भी सुमित्रा वाल्मीकि सागर दौरे पर पहुंची, जहां पर उनके लिए सरकारी गेस्ट हाउस में रूम बुक कराया गया था, लेकिन जब राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि अपने चुनाव प्रचार के बाद रूम में लौटी तो रूम से उनका सामान बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इस बात को लेकर वहां के कर्मचारियों से पूछा की आखिर किसके कहने पर ये सब किया गया, तो कोई कुछ भी जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद सुमित्रा वाल्मिकी ने वहां के एक कर्मचारी को फटकार भी लगाई।

मंत्री के इशारे पर हुआ था खेल !

ऐसी बात सामने आ रही है कि इस पूरी घटना के पीछे सागर के ही एक मंत्री का ही हाथ है। खबर है कि उन्होंने ही इस रूप को खाली कराने के आदेश दिए थे, जिसके बाद वहां की सफाई कर्मचारी ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि का सामान निकालकर दूसरे कमरे में रख दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus