Summer Special, Gulab Thandai Recipe: गर्मियों में गुलाब ठंडाई एक बेहतरीन और शीतल पेय है, जो न केवल शरीर को ठंडक प्रदान करता है, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होता है. गर्मी के मौसम में हर कोई कुछ न कुछ ठंडा पीना चाहता है. यदि आप छाछ, लस्सी या आम पन्ना पी-पीकर बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपको घर पर आसानी से बनने वाली गुलाब ठंडाई की रेसिपी बताएंगे.

Also Read This: क्या आपकी भी है बहुत ज्यादा सोचने की आदत ? तो पहने ये रत्न… फिर बदलेगी फैसले लेने की क्षमता

सामग्री (Summer Special, Gulab Thandai Recipe)

  • ठंडा दूध – 2 कप
  • गुलाब सिरप – 2 से 3 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
  • पिसी हुई चीनी – 1 से 2 टेबलस्पून (यदि गुलाब सिरप में पर्याप्त मिठास न हो)
  • काली मिर्च – 1 चुटकी (वैकल्पिक)
  • इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच
  • बादाम – 5-6 (भीगे हुए और बारीक कटे हुए)
  • पिस्ता – 5-6 (बारीक कटे हुए)
  • गुलाब की सूखी पंखुड़ियाँ या गुलकंद – 1 टीस्पून
  • आइस क्यूब्स – आवश्यकता अनुसार

विधि (Summer Special, Gulab Thandai Recipe)

  • सबसे पहले ठंडे दूध को एक बड़े बाउल में लें. इसमें गुलाब सिरप डालें और अच्छे से मिलाएं.
  • अब इसमें इलायची पाउडर, काली मिर्च (यदि उपयोग कर रहे हों) और पिसी हुई चीनी डालें.
  • गुलाब की सूखी पंखुड़ियाँ या गुलकंद डालें, जिससे असली गुलाब का फ्लेवर आए.
  • अब इसमें कटे हुए बादाम और पिस्ता डालें.
  • अंत में आइस क्यूब्स डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें.
  • सर्विंग ग्लास में डालें और ऊपर से थोड़े ड्राय फ्रूट्स से गार्निश करें.

ठंडी-ठंडी गुलाब ठंडाई बनकर तैयार है. इसे पीकर गर्मी में पाएं राहत और ताजगी!

Also Read This: Health Tips: गर्मी में दूध वाली चाय को कहें बाय-बाय, सेहतमंद रहने के लिए पिएं ये पांच तरह की चाय