Summer Special: गर्मियों में मेहमानों का स्वागत ठंडे और ताजगी भरे ड्रिंक से करना सबसे अच्छा तरीका होता है, और लीची स्मूदी इसके लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि हेल्दी भी होती है. आइए जानते हैं लीची स्मूदी बनाने की विधि.

सामग्री
ताजा लीची – 15-20 (छीलकर बीज निकाल लें)
ठंडा दूध – 1 कप
दही – ½ कप
चीनी या शहद – 1-2 टेबलस्पून
बर्फ के टुकड़े – 4-5
सजावट के लिए – पुदीना पत्ता या लीची के टुकड़े
विधि
1-सबसे पहले लीची को छीलकर उसके बीज निकाल लें.मिक्सर जार में लीची के गूदे को डालें.
2-अब इसमें ठंडा दूध, दही और चीनी (या शहद) डालें.साथ ही बर्फ के टुकड़े डालें और सारी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें.
3-जब स्मूदी एकदम क्रीमी और स्मूद बन जाए तो इसे सर्विंग ग्लास में निकाल लें.ऊपर से पुदीने की पत्ती या लीची के टुकड़ों से सजाएं.
4-इसे तुरंत सर्व करें ताकि इसकी ताजगी और ठंडक बनी रहे. चाहें तो ग्लास के किनारों को चीनी में डिप करके सजावटी लुक भी दे सकते हैं.
- लाइफ-स्टाइल की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें