Summer Tips For Home : गर्मियों में बढ़ता पारा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, इसलिए विशेषज्ञ कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह देते हैं. हालांकि, घर में रूकना तभी अच्छा लगता है जब वह अच्छी तरह से व्यवस्थित हो और घर को गर्मियों के अनुकूल और खूबसूरत बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी स्मार्टनेस से घर की सजावट की जा सकती है.
बांस का परदा लगाएं (Summer Tips For Home)
गर्मियों में तेज धूप को घर के अंदर आने से रोकने के लिए बांस के परदे का इस्तेमाल करना अच्छा हो सकता है.आजकल बाजार में खिड़कियों पर लगाई जाने वाली ट्रांसपेरेंट शीट भी मौजूद हैं, जो धूप को घर में आने से रोक सकती हैं. इसका कारण है कि यह घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकता है. लाभ के लिए बालकनी के दरवाजे या खिड़कियों पर बांस का परदा लगाएं.
अनुकूल फैब्रिक
गर्मियों में आर्द्रता काफी बढ़ जाती है, इसलिए इस दौरान अपने घर में ऐसे फैब्रिक्स की चीजों का इस्तेमाल करें, जो आपको इससे बचाएं.अपने बेड पर सूती चादर बिछाएं. आप चाहें तो कपास की चादर का भी इस्तेमाल करें क्योंकि यह अतिरिक्त नमी को अवशोषित करने में मदद कर सकती है.चादर के अलावा तकिये के कवर, सोफा कवर और कुशन कवर्स आदि के भी फैब्रिक्स ऐसे ही चुनें.
हल्के रंगों का करें चयन
गर्मियों के दौरान घर की दीवारों पर हल्के रंगों से पेंट करवाएं क्योंकि उनसे कमरों में ठंडा और तरोताजा प्रभाव महसूस हो सकता है.इसके लिए आप हल्का नीला, हरा, बेज और ग्रे जैसे रंगों का चयन कर सकते हैं. इनसे घर यूनिक लगने के साथ खूबसूरत भी लगेगा.इसके अतिरिक्त घर में पानी वाले शो पीस रखें. उनसे न सिर्फ ठंडक बनी रहेगी, बल्कि घर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.
घर की छत को ठंडा रखें
अगर घर ठंडा होगा तो ही आपको गर्मियों के दौरान कमरो में रहने का मन करेगा. इसके लिए आप छत पर पानी का अच्छे से छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा दिन में 2 बार यानी सुबह और शाम करें.इससे घर की दीवारों का तापमान काफी हद तक कम हो जाएगा. इसके अतिरिक्त आप घर की छत पर हीट प्रूफिंग पेंट भी करवा सकते हैं क्योंकि इससे घर की गर्मी काफी हद तक कम हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक