वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 13 मई से 7 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 8 जून को शनिवार और 9 जून को रविवार होने के कारण 10 जून से नियमित कार्य प्रारंभ होगा. इसे भी पढ़ें : CG MORNING NEWS : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, CM साय और डिप्टी सीएम साव ओडिशा में करेंगे धुआंधार प्रचार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे यूपी

अवकाश के दौरान हाईकोर्ट रजिस्ट्री में नियमित कार्य होगा. इस दौरान अधिवक्ता प्रकरण प्रस्तुत कर सकते हैं. अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष बैंच लगाई जाएगी. यही नहीं अवकाश के दौरान सोमवार व शुक्रवार को अवकाशकालीन बेंच रहेगी. इस लिहाज से 13, 17, 20, 27 व 31 मई और 3 व 7 जून को अवकाशकालीन बेंच लगेगी.