सुंदरगढ़ : सोमवार सुबह सुंदरगढ़ जिले के बोनाई इलाके में एक बस के पहाड़ी से फिसलकर पलट जाने से 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।

यह घटना गुरुंडिया थाना क्षेत्र के तमदा में हुई। सभी घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल, राउरकेला ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, लगभग 30 यात्रियों को लेकर यह बस पंकडीही से बोनाई जा रही थी, तभी चालक ने बस के पहियों पर से नियंत्रण खो दिया। बस फिसलकर कुछ मीटर दूर पलट गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और उन्हें राउरकेला अस्पताल पहुंचाया।