टोक्यो। ‘तेनु काला चश्मा जचदा ऐ, जचदा ऐ गोरे मुखड़े ते’ फिल्म ‘बार बार देखों’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया यह गाना इंटरनेशनल क्रेज बन गया है. चंद महीने पहले नार्वे देश के एक ग्रुप ने इस गाने पर अपने डांस से इंटरनेट में धमाल मचाया हुआ था, अबकी बार जापान की स्कूली लड़कियां इस गाने पर कहर बरपा रही हैं. इसे ट्विटर पर किसी और ने नहीं बल्कि जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है.