कैलाश जायसवाल, रायपुर. रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कॉंग्रेसियो को हद में रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बीजेपी कार्यकर्ताओं के धर्य की परीक्षा न लें वरना बीजेपी कार्यकर्ता चूड़ियां पहनकर नहीं बैठे हैं.
दरअसल, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी अपनी पद यात्रा के अंतिम पड़ाव पर है, उनकी यात्रा के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव कर दिया. कांग्रेसी अपनी मांगों को लेकर नारेबाज़ी करने लगे. इस बात से सुंदरानी बेदह नाराज़ हुए और प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेताया है. उन्होंने रायपुर के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला. सुंदरानी ने कहा कि रायपुर का मेयर साढ़े तीन साल से सत्ता में है लेकिन उसकी कोई उपलब्धि नहीं है.
सुंदरानी ने कांग्रेसियों से पूछा कि वे सत्यनारायण शर्मा का घेराव क्यों नहीं करते. इस दौरान सुंदरानी ने अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को भी गिनाया. सुंदरानी ने कहा कि दस- बारह कांग्रेसी हमारे नेताओ के बारे में नारेबाजी करेंगे और हमारे नेताओ के बारे में अनाप शनाप बात करेंगे तो हमारे कार्यकर्त्ता चूड़ी पहन के नहीं बैठे है. वे भी कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रदर्शन कर सकते हैं.