Gavaskar-kambli: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक खबर सामने आई है। बीते कुछ समय से स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ विनोद कांबली के पुराने साथी और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनके लिए एक देवदूत बनकर सामने आए हैं।
बता दें कि गावस्कर ने कुछ समय पहले कांबली की मदद का वादा किया था और अब उन्होंने इस वादे को निभाते हुए बड़ा कदम उठाया है। गावस्कर की संस्था CHAMPS फाउंडेशन ने विनोद कांबली को आजीवन हर महीने ₹30,000 की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है, ताकि वे अपनी सेहत का ध्यान बेहतर तरीके से रख सकें।
अप्रैल से शुरू हुई सहायता
सुनील गावस्कर ने 1999 में ज़रूरतमंद खिलाड़ियों की मदद के लिए CHAMPS फाउंडेशन शुरू किया था। इस सुनील गावस्कर ने 1999 में ज़रूरतमंद खिलाड़ियों की मदद के लिए CHAMPS फाउंडेशन शुरू किया था। इस फाउंडेशन ने 1 अप्रैल 2025 से कांबली को यह रकम देनी शुरू कर दी है। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य संबंधित खर्चों के लिए सालाना ₹30,000 अतिरिक्त दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि गावस्कर और कांबली की हालिया मुलाकात वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई थी। कांबली ने भावुक होकर गावस्कर के पैर छुए थे और उस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं कांबली
बता दें, पिछले साल दिसंबर में विनोद कांबली को यूरीन इंफेक्शन के चलते दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर शैलेश ठाकुर ने बताया कि जैसे ही गावस्कर को इस बारे में पता चला, उन्होंने मदद का मन बना लिया था। कांबली की हालत ऐसी थी कि कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक अनावरण समारोह में भी वो ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में गावस्कर और उनकी संस्था ने जो पहल की है, वह सिर्फ मदद नहीं बल्कि इंसानियत की मिसाल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें