स्पोर्ट्स डेस्क. पिछले महीने की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस हार का अफसोस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित पूरी टीम और देश को भी है. इसके पीछे की मुख्य वजह डब्ल्यूटीसी फाइनल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तुरंत बाद आयोजित करने को बताया जाता है. आईपीएल और डब्ल्यूटीसी फाइनल के बीच ज्यादा समय नहीं होने के कारण भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिला. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम पर निशाना साधा है.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित के कहा था कि, टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना जरूरी होता है. हालांकि, महान बल्लेबाज गावस्कर ने इस विचार का खंडन करते हुए तर्क दिया है कि यह सीनियर खिलाड़ी हैं जो तैयारी के लिए समय से पहले यात्रा करने से बचते हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि, टीम में उनकी जगह सुरक्षित बनी हुई है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं. अब वे वेस्टइंडीज चले गए हैं. आपके सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण है. क्या आप कोई मैच खेल रहे हैं. तो, ये 20-25 दिन वाली बात क्या है.

गौरतलब है कि एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दोबारा शुरुआत की और पिछले सप्ताह डोमिनिका (Dominica) में शानदार पारी की जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा. गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज आज जो टीम है, आप टेस्ट मैच से एक दिन पहले जा सकते हैं और फिर भी उन्हें हरा सकते हैं. लेकिन इससे हमें इस तथ्य से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए कि जब आप तैयारी के बारे में बात करें, तो इसके बारे में वास्तविक रहें. 15 दिन पहले जाकर दो वॉर्म-अप मैच खेलें. प्रमुख्य खिलाड़ी आराम कर सकते हैं, लेकिन रिजर्व खिलाड़ी वास्तव में उन कुछ लोगों को चुनौती दे सकते हैं जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें