Unique Cricket Records: सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के मजबूत स्तंभ रहे हैं. इस स्टाइलिश बैटर ने रिकॉर्ड की बारिश की. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. जानिए इस अनोखे शतक के बारे में…

Sunil Gavaskar Unique Cricket Record: क्रिकेट में कई अद्भुत रिकॉर्ड बने हैं. कुछ टूट गए, तो कुछ अब भी अटूट हैं. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिसे 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ सके.  आज के दौर में खिलाड़ी चोटों या फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं, लेकिन गावस्कर के साथ ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने 12 साल तक एक भी टेस्ट मैच मिस नहीं किया और लगातार 106 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाया. यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

दुनिया में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वालों की सूची में गावस्कर का नाम टॉप-5 में शामिल है. उन्होंने 1975 से 1987 तक लगातार 106 टेस्ट खेले. इस दौरान वह न तो इंजरी का शिकार हुए और न ही खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हुए. इस लिस्ट में नंबर एक पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 2006 से 2018 तक  लगातार 159 टेस्ट खेले थे.

9वें नंबर पर राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ इस रिकॉर्डलिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1996 से लेकर 2005 तक लगातार टेस्ट मैच खेले. इस दौरान द्रविड़ ने लगातार 93 टेस्ट खेले.

सचिन तेंदुलकर किस  नंबर पर हैं? (Sunil Gavaskar Unique Cricket Record)

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 16वें नंबर पर है. उन्होंने 1989 से लेकर 2001 तक 89 टेस्ट लगातार खेले.

विराट ने लगातार 54 टेस्ट मैच खेले

अगर बात विराट कोहली की करें तो उन्होंने 2011 से लेकर 2017 तक लगातार 54 टेस्ट मैच खेले थे.

कैसा रहा है Sunil Gavaskar का क्रिकेट करियर?

सुनील गावस्कर ने भारत के लिए कमाल की बैटिंग की है. अपने करियर के 125 टेस्ट मैचों में उनके नाम 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक और 4 दोहरे शतक हैं. उन्होंने 45 फिफ्टी भी जमाई हैं. 108 वनडे में उन्होंने 1 शतक और 27 फिफ्टी के साथ 3092 रन बनाए हैं