चंडीगढ़: पंजाब में नए मुख्यमंत्री के चुन लिए जाने के बाद भी कांग्रेस का कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टन के इस्तीफे और चरणजीत चन्नी के नए सीएम चुने जाने के बाद आलाकमान को उम्मीद थी कि मामला शांत हो गया है, लेकिन आज कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट कर विवादों को हवा दे दी.
चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए सीएम, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम
सीएम के अधिकार को कमजोर करने वाला रावत ने दिया बयान: सुनील जाखड़
सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्वीट कर हरीश रावत के पंजाब में अगला चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने के बयान पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन ही रावत का यह बयान चौंकाने वाला है. ये मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है, साथ ही उनके चयन को भी नकारता है.
Big Breaking News अब राजस्थान में भी CM बदलने की कवायद? गहलोत के OSD के Tweet से मचा बवाल, सौंपा इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के सहारे एक तीर से दो निशाने किए हैं. पहला, रविदासिया समाज से आने वाले चन्नी के जरिए कांग्रेस 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में 32 प्रतिशत वोट को साधने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरा ये कि भाजपा और शिअद के दलित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्ड को फेल करने में भी कांग्रेस को सफलता मिलती दिख रही है.
चरणजीत सिंह चन्नी बने सीएम, ओपी सोनी और सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सीएम
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ ग्रहण किया. पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर चन्नी ने शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी, हरीश रावत और नवजोत सिंह सिद्धू एक ही गाड़ी में पहुंचे.
e-Shram Campaign Launched; 82 Lakh Registrations Documented So Far
डिप्टी सीएम बने ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं. वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक